कंफ्यूजन करें दूर, ट्रेडिशनल आउटफिट पर झुमका बेस्ट रहेगा या बाली 

लुक चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्‍टर्न, आउटफिट का ओवर ऑल लुक तब कंप्‍लीट होता है जब आप उसके एक्‍सेसरीज को सही तरीके से मैच बनाकर पहनें

आज हम आपको बतायेंगे कि ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कैसे ईयरिंग्स पहनें

इस बात का ध्‍यान रखें कि आउटफिट और ज्‍वेलरी ओकेजन को ध्‍यान में रखकर ही चुनना चाहिए

अगर आप किसी शादी में हिस्‍सा लेने जा रही हैं तो हेवी ईयररिंग अच्‍छी लगेगी

लेकिन अगर आप कैजुअल मीटिंग में ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रही हैं तो मिनिमल ईयररिंग कैरी करें

जब भी इयररिंग का चुनाव करें तो अपने एथनिक आउटफिट को ध्‍यान में रखते हुए इसे चुनें

अगर आपके आउटफिट पर गोल्‍डन एम्‍ब्रॉएडरी है तो गोल्‍डन कलर का इयररिंग अच्‍छी लगेगी

अगर आप ब्‍लैक या सफेद कपड़े पहन रही हैं तो इसके साथ ऑक्सीडाइज़्ड झुमकियां अच्‍छी लगेंगी