आप जानते हैं भारत की पहली महिला पायलट को 

हमारे देश में हर क्षेत्र में महिलायें अपना परचम लहरा रही हैं

देश में सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा की बात हो या फिर किसी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की बात हो, हर क्षेत्र में महिलाएं बेहतर प्रदर्शन कर सफलता की नई कहानियां लिख रही हैं

भारत की पहली फाइटर जेट महिला पायलट के बारे में सुना होगा, जो कि भारतीय वायु सेना में कार्यरत अवनी चतुर्वेदी हैं

लेकिन क्या आप भारत की पहली महिला पायलट के बारें में जानते हैं कि उनका नाम क्या था

भारत की पहली महिला पायलट दुर्बा बनर्जी थी, जो कि पहली एयरलाइन महिला पायलट थी

यह इंडियन एयरलाइंस की पहली महिला पायलट रहने के साथ-साथ भारत की पहली कमर्शियल पायलट भी रही हैं

दुर्बा बनर्जी को बचपन से ही हवाई जहाज उड़ाने में दिलचस्पी थी. उन्होंने बचपन में ही निर्णय कर लिया था कि वह बड़े होकर हवाई जहाज उड़ाएंगी

दुर्बा बनर्जी ने मिडनापोर और स्कॉटिश चर्च कॉलेज से अपनी शिक्षा पूरी की

बनर्जी ने अपने सपनों को सच करने के लिए शुरू से ही मेहनत की और साल 1959 में उन्होंने सामाज की रूढ़ीवादी परंपरा को तोड़ दिया

दुर्बा बनर्जी ने साल 1966 में इंडियन एयरलाइंस में पायलट के तौर पर ज्वाइन किया और 1988 में रिटायर हो गई