इस पत्थर को साथ में लेकर सो गई तो महिला हो जायेगी प्रेग्नेंट 

उत्तरी पुर्तगाल में पेड्रास पैरिडीरास नाम का एक रहस्‍यमयी पहाड़ है, ज‍िसे 'बर्थिंग स्टोन्स' के नाम से जाना जाता है

आप सोच रहे होंगे क‍ि इसका ये नाम क्‍यों पड़ा? , यह पहाड़ चमत्कारिक रूप से शिशु चट्टानों को जन्म देता प्रतीत होता है. ऐसा लगता है कि पहाड़ से छोटी-छोटी बच्‍चों जैसी‍ चट्टानें बार-बार निकल रही हों

इसे "मदर-रॉक" और प्रेग्‍नेंट स्‍टोन भी कहते हैं. लगभग एक क‍िलोमीटर लंबा और 600 मीटर चौड़ा ये पर्वत ग्रेनाइट के पत्‍थरों से बना हुआ है

इसकी चट्टानें तकरीबन 300 मिलियन वर्ष पुरानी हैं. चट्टान की चोटी से अक्‍सर 2 से 12 सेंटीमीटर के बीच के बीच की चट्टानें बाहर आती रहती हैं, जो लगता है क‍ि पर्वत के बच्‍चे की तरह हैं

पास में जाकर देखने पर लगेगा क‍ि यह पर्वत इन छोटी-छोटी अंडाकार चट्टानी गांठों से घ‍िरा हुआ है. इसकी बाहरी परत बायोटाइट से बनी होती है, जो एक प्रकार का अभ्रक है

ऐसा लगता है क‍ि बड़ी ग्रेनाइट 'मां' चट्टानें इन 'बेबी' गांठों को बाहर धकेलती हुई प्रतीत होती हैं. साइंटिस्‍ट दशकों से इसका रहस्‍य तलाशने की कोश‍िश कर रहे हैं क‍ि आख‍िर पर्वत से इतनी छोटी चट्टानें कैसे बाहर आती हैं

ऐसी मान्‍यता है क‍ि अगर कोई मह‍िला गर्भवती होना चाहती है तो अपने तकिए के नीचे इसकी एक चट्टान को रखकर सो जाए, वह तुरंत प्रेग्‍नेंट हो जाती है

यही वजह है क‍ि दुनियाभर से मह‍िलाएं यहां आती हैं, और पत्‍थर के इन टुकड़ों को अपने साथ लेकर जाती हैं

कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि ये पत्थर कपल्‍स को प्रेग्‍नेंट होने में मदद करते हैं या नहीं. लेकिन स्‍थानीय लोगों का दावा है कि ऐसा होता है. प्रेग्‍नेंट होने के बाद भी कई मह‍िलाएं यहां आती हैं और पूजा करके जाती हैं