Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणालोकसभा चुनाव : 26 अप्रैल तक बनवाएं अपना वोट, ऑफलाइन एवं ऑनलाइन...

लोकसभा चुनाव : 26 अप्रैल तक बनवाएं अपना वोट, ऑफलाइन एवं ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

कैथल। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने कहा जिला प्रशासन द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार 18 व 19 वर्ष के ऐसे युवा जिनका नाम अभी तक मतदाता सूचियों में दर्ज नही है, वे सभी आगामी 26 अप्रैल तक अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस अवधि के बाद नए वोट बनवाने के लिए कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा इस आयु वर्ग के युवाओं विशेषकर लड़कियों को चुनाव प्रक्रिया में भागीदार बनाने के लिए स्वीप अभियान के तहत लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को मतदान प्रक्रिया में शामिल करके लोकतंत्र को मजबूत किया जा सके।

 डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोगों को वीवीपैट युक्त इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की कार्य प्रणाली के बारे में प्रचार वाहनों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसमें इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन तथा वीवीपैट भी उपलब्ध है। प्रशिक्षकों द्वारा मौके पर ग्रामीणों को वीवीपैट एवं इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का डैमो दिया जा रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular