कंकड़ पत्थर खाकर जिंदा रहता है ये पक्षी क्या आप जानते हैं इसका नाम 

दुनिया में अलग-अलग प्रकार के पक्षी हैं और हर एक पक्षी की अपनी अलग खासियत है

एक पक्षी ऐसा भी है जो कंकड़ पत्थर खाकर जिंदा रहता है

हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले पक्षी शुतुरमुर्ग के बारें में 

शुतुरमुर्ग (Ostrich) के बारे में कई बातें प्रचलित हैं, जैसे- यह खाने में कंकड़-पत्‍थर  खाता है. अपने पेट में 1 किलो पत्थर रख सकता है

लेकिन ऐसा बिल्‍कुल नहीं है कि कंकड़-पत्‍थर से इसका पेट भर जाता है

शुतुरमुर्ग के दांत नहीं होते. इसलिए वह पत्‍थर और चट्टानों के सख्‍त टुकड़ों को खाता है. यही पत्‍थर के टुकड़े इसके लिए दांत की तरह काम करते हैं

दांत न होने के कारण शुतुरमुर्ग हर चीज को निगल जाता है. यही चीजें इसके पेट में जाती हैं और पेट में मौजूद पत्‍थर इसे पीसने का काम करते हैं. यहां पर यह खाना पच जाता है

शुतुरमुर्ग पेट भरने के लिए ज्‍यादातर पौधे, पत्‍त‍ियों, कीट-पतंगों को खाना पसंद करता है. इसके अलावा यह रेंगने वाले जीवों को भी खाता है या यूं कहें की निगल जाता

शुतुरमुर्ग लम्‍बे समय तक बिना पानी के जीता है, इसलिए खाने को पचाने के लिए इसका शरीर खाने की चीजों से निकलने वाले पानी का इस्‍तेमाल करता है

शुतुरमुर्ग 40 से 45 साल तक जीते हैं. चिड़ि‍याघरों में देखभाल के बीच ये 70 से 75 साल तक भी जी जाते हैं

जन्‍म के 6 महीने के बाद ये अपनी पूरी लम्‍बाई पा लेते हैं.हालांकि इनके शरीर का पूरा विकास होने में 3 से 4 साल का समय लगता है

शुतुरमुर्ग के बारे में एक दिलचस्‍प बात यह भी है कि धरती पर जितने भी जानवर हैं, उसमें से सबसे बड़ी आंखें इसी की होती हैं

कम खाना खाने वाले शुतुरमुर्ग का वजन करीब 100 से 150 किलो तक हो सकता है