स्याही का फार्मूला भी सीक्रेट है और कंपनी किसी और के साथ इस फॉर्मूले को शेयर नहीं कर सकती है. एमपीवीएल नेशनल फिजिकल लैबोरेट्री की मदद से ये स्याही तैयार करती है
मैसूर पेंट्स एंड वार्निश लिमिटेड सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के 25 और देशों को भी यह स्याही एक्सपोर्ट करती है
एक स्याही की 10 एमएल की शीशी की कीमत करीब 127 रुपये है. इस लिहाज से 1 लीटर की कीमत करीब 12,700 रुपये होगी. एक एमएल यानी एक बूंद की कीमत करीब 12.7 रुपये होगी