Saturday, November 23, 2024
Homeदेशएक देश-एक चुनाव पर बनी कमेटी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सौंपी रिपोर्ट;...

एक देश-एक चुनाव पर बनी कमेटी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सौंपी रिपोर्ट; जानें- क्या की सिफारिश

लोकसभा और विधानसभा के सहित विभिन्न निकायों के एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर अपनी रिपोर्ट सौंपी। यह रिपोर्ट 18,626 पन्नों की है। इस पर 191 दिनों तक रिसर्च की गई है

कमेटी ने सुझाव दिया है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने चाहिए और इसके पूरा होने के 100 दिन के भीतर नगर पालिका और पंचायत चुनाव कराए जाएं। वहीं रिपोर्ट में अनुच्छेद 324A लागू करने और अनुच्छेद 325 में संशोधन की सिफारिश भी की है। रिपोर्ट में कहा गया कि पहले चरण में एक साथ लोकसभा और विधानसभा करवाए जाएं।कमेटी की सिफारिश है कि त्रिशंकु सदन की स्थिति में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए।

बता दें कि राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद, वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह, पूर्व लोकसभा महासचिव सुभाष कश्यप और वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे भी शामिल हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular