रोहतक : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के नेतृत्व और सतेन्द्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक, HSNCB रोहतक के निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई।
वहीं राेहतक में खोजा कॉलोनी वार्ड 5, नियर आजाद चौक और साहसी कॉलोनी महम, रोहतक में नशें से संबंधित साथ लगते स्थानों पर हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट रोहतक टीम ने तलाशी अभियान चलाया। इंचार्ज निरीक्षक पवन कुमार ने बतलाया कि यूनिट की टीम द्वारा गुरुवार को रोहतक में डॉग स्कवायड के साथ सर्च अभियान चलाया और कई इलाकों में छानबीन की।
इंचार्ज पवन कुमार के साथ टीम में एएसआई संदीप, हवलदार रविंद्र, हवलदार नीलम व सिपाही प्रमोद शामिल रहे। यूनिट के पीआरओ भूपेंद्र सांगवान ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान आमजन से अपील भी की गई है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दें तो हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई होगी एवं सूचना देने वाले का नाम किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।