इस क्रूज पर बिना कपड़े पहने यात्रा करते हैं पैंसेजर

आज हम आपको एक ऐसे क्रूज के बारें में बताने जा रहे हैं जिस पर यात्रा करने के लिए पैंसेजर को कपड़े नहीं पहनने होंगे

बिना कपड़ों की अनोखी यात्रा कराने वाली ये कंपनी टेक्सास स्थित ट्रैवल कंपनी बेयर नेसेसिटीज है. दुनिया की पहली ऐसी क्रूज यात्रा होगी, जहां ट्रैवल में यात्रियों को एक अद्भुत, तनाव-मुक्त, कपड़े-मुक्त अनुभव उपलब्ध करवाया जाता है

कंपनी ने इसके लिए बकायदा 9 तरह के नियम भी बनाए हैं, जिसे क्रूज पर सवार लोगों को मानना पड़ता है. अगर कोई इन नियमों को तोड़ता है, तो उसे क्रूज से उतार दिया जाता है

यात्रियों को शिष्टाचार का पालन करना भी अनिवार्य है. वहीं लोगों की गोपनीयता के लिहाज से जहाज पर किसी की भी तस्वीर, वीडियो या इलेक्ट्रॉनिक फोटो उनकी ‘सहमति’ के बिना नहीं ली जा सकती है

यात्री कप्तान की अनुमति के बाद बिना कपड़ों के रह सकते हैं. लेकिन जहाज पर सवार यात्रियों को बालकनी से लेकर बंदरगाह के डॉक तक पूरे कपड़े पहनने होते हैं

नॉर्वेजियन पर्ल क्रूज पर यात्रा के लिए, बेयर नेसेसिटीज पैसेंजर्स को बताता है कि पूल डेक पर सेल्फ-सर्व बुफे एरिया में बिना कपड़ों के रहा जा सकता है

डाइनिंग रूम में खाने जाने वालों को कपड़ों की आवश्यकता होती है. ऐसे ही अन्य क्रूज के लिए भी अलग नियम हैं