फाल्गुन माह में करें मोर पंख की पूजा होगी धन की बरकत
फाल्गुन माह हिंदू पंचाग के अनुसार आथिरी महीना होता है इस माह में मोर पंख की पूजा करना शुभ माना जाता है
मोरपंख श्री कृष्ण का अति प्रिय माना जाता है. इसके अलावा वास्तु और ज्योतिष दोनों ही शास्त्रों में मोरपंख को प्रभावशाली बताया गया है
फाल्गुन माह में मोर पंख की पूजा करने से होते हैं ये फायदे
मोर पंख खुशहाली और सकारात्मकता का प्रतीक है, मान्यता अनुसार इसे घर में रखने से नकारात्मक उर्जाएं दूर होती है और घर में खुशियां बनी रहती हैं. अगर आप इसे घर के मंदिर में रखते हैं तो यह अत्यंत शुभ फल प्रदान करने वाला होता है
अगर आपके घर-परिवार में धन को लेकर समस्या है तो आपको फाल्गुन महीने के किसी विशेष दिन पर मंदिर जाकर राधा कृष्ण की मूर्ति के समक्ष मोरपंख रख देना चाहिये. 40 दिन की अवधि पूर्ण होने के बाद इस मोरपंख को लाकर अपने घर के तिजोरी में यह मोरपंख रख दें
अगर आपका बच्चा बहुत रोता है य चिढ़चिढ़ा रहता है तो छत के किसी कोने पर मोरपंख लगा दें, इससे उसके स्वभाव में आपको परिवर्तन देखने को मिलेगा
आप शत्रुओं से परेशान हैं या आपके जहन में कोई अनजाना भय बैठा है तो आपको तो आपको फाल्गुन माह के शनिवार और मंगलवार को हनुमान जी के माथे से सिंदूर लेकर मोर पंख पर लगाकर प्रवाहित जलधारा में बहाएं
मोरपंख के भीतर समस्त देवी-देवताओं का वास होता है, इसे घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. इससे घर का वातावरण भी अच्छा रहता है