ये भारतीय है दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा शख्स, इनके पास है 68 से ज्यादा डिग्रियां
क्या आपने कभी सोचा है दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा शख्स कौन सा है
आपको जानकर आश्चर्य हो कि वो इंसान एक भारतीय ही है जिसके नाम सबसे ज्यादा पढ़ाई करने का रिकॉर्ड दर्ज है
दुनिया का सबसे पढ़े लिखे व्यक्ति डॉ. दशरथ सिंह हैं. इन्हें विश्व का सबसे क्वालिफाइड इंसान माना जाता है
इस उपलब्धि को हासिल करने से पहले राजस्थान के दशरथ सिंह भारतीय सेना में सैनिक थे.डॉ दशरथ सिंह ने साल 1988 में ग्रेजुएशन पूरा किया और भारतीय सेना में बतौर सिपाही शामिल हो गए
उन्होंने 16 साल तक सेना में अपनी सेवाएं तो दी हीं साथ ही अपनी आगे की पढ़ाई भी जारी रखी. वो पढ़ते गए और अब उनके पास 68 से ज्यादा डिग्रियांं और डिप्लोमा हैं
दशरथ को मोस्ट क्वालिफाइड सोल्जर ऑफ इंडिया के खिताब से भी नवाजा गया है
उन्होंने तीन विषयों में पीएचडी करने के अलावा 14 विषयों में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. इसके साथ ही डॉ. दशरथ सिंह शेखावत ने पीए, बपीकाम, बीएजी, बीएड और एलएलबी जैसे कोर्स भी किए हैं
उन्होंने मेडिकल, दर्शन और पत्रकारिता जैसे विषय भी पढ़ेे हैं. इस तरह उनके पास कुल 68 डिग्रियांं और डिप्लोमा हैं