Saturday, November 23, 2024
Homeस्पेशल स्टोरीहरको बैंक ने 18 वर्षीय लड़के-लड़कियों के लिए शुरू की दो बेहतरीन...

हरको बैंक ने 18 वर्षीय लड़के-लड़कियों के लिए शुरू की दो बेहतरीन योजनाएं ,एफडी, आरडी पर मिलेगा इतना सस्ता ब्याज

चण्डीगढ। हरियाणा राज्य सहकारी बैंक द्वारा राज्य में सामाजिक दृष्टिकोण के अंतर्गत 18 वर्ष तक आयु के लड़के-लड़कियों के लिए दो बेहतरीन हमारी बिटिया डिपोजिट व हमारा लाडला डिपोजिट स्कीम नामक दो नई योजनाएं प्रारम्भ की गई है। इनके तहत बच्चों के नाम पर एफडी व आरडी जमा करवाने पर 7.25 प्रतिशत तक त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज दिया जा रहा है।

हरियाणा राज्य सहकारी अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक डॉं. प्रफुल्ल रंजन ने बताया कि हमारी बिटिया डिपोजिट स्कीम के तहत नाबालिग बालिका जिनकी आयु 18 वर्ष तक है उनके अभिभावक संरक्षण के अंतर्गत बैंक में एफडी या आरडी का खाता खुलवा कर राशि जमा करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि दूसरी नई योजना हमारा लाडला डिपोजिट स्कीम भी प्रारम्भ की गई है। इसमें नाबालिग लड़के की आयु 18 वर्ष तक है, उन्हें एफडी व आरडी का खाता शुरू करने पर 7.10 प्रतिशत त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज दिया जा रहा है।

प्रबंधक ने बताया कि हरको बैंक द्वारा शुरू की गई दोनों नई स्कीमें 31 मार्च 2024 तक लागू की गई है। हरियाणा राज्य सहकारी अपैक्स बैंक लि0. (हरको बैंक) चण्डीगढ की राज्य में 13 शाखाएं व चण्डीगढ व पंचकूला में 2 विस्तार पटल स्थित है। बैंक का वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 88.52 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ रहा तथा पंूजी 5280 करोड़ रूपये रहा।

उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि बैंक द्वारा 18 वर्ष आयु तक के लड़के व लड़कियों के बहुत ही महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हुई है। इसलिए जिनके बच्चों की आयु 18 वर्ष तक है, उनके अभिभावकों को इन योजनाओं को लेकर आकर्षक चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ उठाना चाहिए

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular