यहां पर है भगवान शिव की सबसे ऊंची मूर्ति इसके सामने एफिल टावर, कुतुब मीनार भी लगते हैं छोटे
एफिल टावर और कुतुबमीनार अपनी ऊंचाई के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं
ज्यादा ऊंचाई होने के कारण दुनियाभर से लोग कुतुबमीनार और एफिल टावर को देखने के लिए आते हैं
लेकिन क्या आप जानते हैं हमारे देश में भगवान शिव की ऐसी प्रतिमा भी है जिसके आगे ये बड़ी-बड़ी इमारतें छोटी लगती हैं
भगवान शिव की सबसे बड़ी प्रतिमा नाथद्वारा की गणेश टेकरी पहाड़ी पर बनी है. विश्व की ये सबसे ऊंची प्रतिमा बेहद अद्भुत है. ऐसा लगता है मानों भगवान शिव यहां ध्यान मुद्रा में विराजमान हैं
भगवान शिव की इस सबसे ऊंची प्रतिमा को राजस्थान के पिलानी के रहने वाले मूर्तिकार नरेश कुमार ने तैयार किया है
गणेश टेकरी पहाड़ी पर बनी भगवान शिव की इस दुनिया की सबसे बड़ी ऊंंची प्रतिमा की ऊंचाई 369 है
इस प्रतिमा को 30,000 टन पंचधातु का इस्तेमाल कर बनाया गया है. जिसके लिए 90 इंजीनियरों और 900 कारीगरों ने मिलकर काम किया
ये प्रतिमा 20 किलोमीटर दूर से ही नजर आएगी. वहींं इस प्रतिमा के सामने 25 फीट ऊंचे और 37 फीट चौड़े नंदी भी बनाए गए हैं. भगवान शिव की इस मूर्ति को तैयाार करने में लगभग 300 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं