यहां बहती है खून की नदी शाम होते ही नदी के पास से कोई नहीं गुजरता

आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारें में बताने जा रहे हैं जिसे खूनी नदी के नाम से जानते हैं. इस नदी का पानी खून की तरह लाल है

कहां पर बहती है खूनी नदी

ये खूनी नदी पेरू के कुस्को शहर में बहती है. इस नदी के पानी को देख कर लगता है जैसे किसी ने नदी में ढेर सारा खून बहा दिया है

इस नदी का रंग इसलिए लाल होता है क्योंकि इसमें कई तरह के खनिज तत्व मौजूद हैं और इसी खनिज की वजह है इसके पानी का रंग लाल होता है.

इन खनिजों में लाल रंग के लिए जिम्मेदार है आयरन ऑक्साइड. इसी खनिज की वजह से नदी का पूरा पानी लाल होता है. स्थानीय लोग इस नदी को पुकामायु कहते हैं

पहले स्थानीय लोग  इस नदी को शैतान की नदी कहते थे. यहां तक कि सूरज ढलने के बाद इस नदी के आस पास जाने में भी लोग डरते थे

जब से विज्ञान ने इसके रंग को लेकर खुलासा किया है, लोगों का भ्रम टूट गया है और अब लोगों के मन से इस नदी को लेकर डर खत्म होने लगा है

अगर आप टूरिस्ट हैं और यहां घूमने जा रहे हैं तो सूरज ढलने के बाद आप यहां अकेले नहीं रुक सकते. सोशल मीडिया पर कई लोग दावा करते हैं कि उन्हें इसके किनारे एक अजीब सा डर लगता है