जानते हैं देश की पहली महिला ऑर्मी ऑफिसर के बारें में 

देश की रक्षा में भारत माता के वीर सपूतों के साथ-साथ उनकी वीर बेटियां भी समर्पित हैं

थल सेना, जल सेना और वायु सेना में एक बडी संख्या में महिलायें सैनिक हैं

लेकिन क्या आप देश की पहली महिला ऑर्मी ऑफिसर का नाम जानते हैं

भारतीय सेना की पहली महिला ऑफिसर मेजर प्रिया झिंगन है

प्रिया झिंगन का जन्म हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था. प्रिया झिंगन की शुरुआती पढ़ाई लिखाई लोरेटो कॉन्वेंट तारा कोल स्कूल से हुई. पिता पुलिस ऑफिसर थे, जिसकी वजह से घर में काफी अनुशासन था

प्रिया बचपन से ही लड़कों के जैसे कपड़े पहनती थीं. प्रिया का सपना बचपन से ही ऑलिव ग्रीन वर्दी पहनने की थी

साल 1989 में एक दिन उन्होंने सेना का एक भर्ती विज्ञापन देखा. जिसमें सिर्फ पुरुषों से ही आवेदन मांगे गए थे. यह बात 21 वर्षीय प्रिया के मन में खटक गई

प्रिया ने भारतीय सेना के चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ सुनित फ्रांसिस रोड्रिग्स को चिट्‌ठी. यह चिट्‌ठी सेना प्रमुख तक पहुंच भी गई. भारतीय सेना में महिलाओं की भर्ती की बात जनरल रोड्रिग्स को जम गई

प्रिया को जवाब में लिखा- एक भारतीय महिला भारतीय सेना के जुड़ना चाहती है, ये जानकर मैं बहुत खुश हूं और ये जल्द ही होगा

साल 1992 में पहली बार भारतीय सेना में महिला ऑफिसर्स भर्ती के लिए भर्ती निकली 

साल 1993 में प्रिया झिंगन भारतीय सेना की पहली महिला ऑफिसर बनीं

भारतीय सेना में जज एडवाकेट जनरल बनने के बाद प्रिया झिंगन ने 5 साल बाद ही 1998 में पद नौकरी से रिजाइन कर दिया