भोलेनाथ की पूजा में भूलकर भी ना करें ये गलतियां वरना होगा  नुकसान

फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है इस साल 8 मार्च को ये पर्व मनाया जायेगा

माना जाता है कि महाशिवरात्री के दिन माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था

महाशिवरात्रि की पूजा के समय कुछ बातों के बारे में बताया गया है कि शिवलिंग की पूजा करते समय कुछ चीजें ना करें। ऐसा करने से भोले बाबा नाराज हो जाते हैं और जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है

शंख

शिवलिंग की पूजा करते समय ध्यान रखें कि शंख से अभिषेक ना करे। भगवान शिव ने शंखचूर नामक राक्षस का अंत किया था, जिसकी वजह से शिवलिंग का अभिषेक शंख से नहीं किया जाता है। भगवान शिव की पूजा में शंख का रखना भी वर्जित बताया गया है

परिक्रमा करते समय इस बात का रखें ध्यान

महाशिवरात्रि की पूजा के बाद शिवलिंग की पूरी परिक्रमा ना करें। शिवलिंग की परिक्रमा हमेशा आधी की जाती है, ऐसा लिंग पुराण और शिव पुराण में बताया गया है

बेलपत्र चढ़ाते समय ध्यान रखें

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय हमेशा ध्यान रखें कि वह टूटे फूटे या कटी फटी ना हों, बेलपत्र में तीन पत्र पूरे हों

हल्दी सिंदूर ना चढ़ायें

भगवान शिव की पूजा में हमेशा ध्यान रखें कि हल्दी ना चढ़ाएं, लेकिन आप पीला चंदन चढ़ा सकते हैं। हल्दी के साथ-साथ सिंदूर व रोली भी अर्पित ना करें

तुलसी 

महाशिवरात्रि पर शिवलिंग की पूजा में तुलसी पत्ता, केतकी, कनेर व कमल का फूल नहीं चढ़ाया जाता है

टूटे हुए अक्षत

महाशिवरात्रि की पूजा विशेष कल्याण वाली मानी गई है इसलिए पूजा के समय ध्यान रखें की टूटे हुए अक्षत ना हों