ये है भारत की सबसे लंबी ट्रेन,डिब्बे गिनते-गिनते थक जायेंगे आप
क्या आपने कभी सोचा है कि देश में चलने वाली इतनी टेनों में सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है
आज जान लेते हैं इसका जवाब
भारत की सबसे लंबी ट्रेन का नाम सुपर वासुकी है. इस ट्रेन को देश की सबसे लंबी ट्रेन माना जाता है
इस ट्रेन की कुल लंबाई 3.5 किलोमीटर है. जो एक मालगाड़ी है
ये ट्रेन एक बार में 27,000 टन कोयला ढो सकती है
इस मालगाड़ी में डिब्बों की बात करें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ट्रेन में 295 डिब्बे हैं
इतनी लंबी गाड़़ी को खींचने के लिए इस ट्रेन में 6 इंजन एक साथ दौड़ते हैं. इस तरह वासुकी ट्रेन सुपर वासुकी बन जाती है
इसे देश की सबसे लंबी ट्रेन होने का दर्जा मिला हुआ है