हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में दिखाई देते हैं ये लक्षण
बीते कुछ वक्त से हमारे देश में हार्ट अटैक के मामलों में खूब बढ़ोतरी हुई है
युवाओं में ये मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में 4 लक्षण दिखाई देते हैं अगर हम चाहें तो इससे बच सकते हैं
जब किसी को दिल का दौरा पड़ने वाला होता है, तो उसे सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ से लेकर दिल की धड़कन बढ़ने तक कई तरह के लक्षणों का अहसास हो सकता है
इन लक्षणों का सही समय पर इलाज करा लेने से हार्ट अटैक के खतरे को रोका जा सकता है
सीने में दर्द या बेचैनी
हार्ट अटैक का सबसे बड़ा लक्षण सीने में दर्द होना या बैचेनी होना है। दर्द बांहों, गर्दन, जबड़े, पीठ या पेट तक भी फैल सकता है। ये दर्द कई मिनटों तक रह सकता है
दिल की धड़कन का बढ़ना
दिल की धड़कन का नॉर्मल तरीके से ना धड़कना हार्ट अटैक आने का एक गंभीर संकेत है
चक्कर आना
चक्कर आना हार्ट अटैक आने का एक सामान्य लक्षण है। चक्कर आने के साथ मतली, पसीना और सांस लेने में तकलीफ होती है
सांस फूलना
सांसों का फूलना भी हार्ट-हटैक आने की चेतावनी हो सकती है। सांस लेने में दिक्कत होती है
थकान होना
अगर आपको थकान रहती है और ज्यादा काम किए बिना भी आपका शरीर टूटने लगता है। तो आपको फ़ौरन डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए