ये है भारत की पहली बिस्कुट कंपनी, 1892 में हुई थी शुरु
ब्रिटानिया (Britannia) नाम तो बच्चा-बच्चा जानता है। भारत के हर घर में ब्रिटानिया का कोई न कोई प्रॉडक्ट मिल ही जायेगा
ब्रिटानिया भारत की पहली बिस्किट कंपनी है
ब्रिटानिया की शुरुआत केवल 295 रुपये में हुई थी
साल 1892 में कोलकाता में ब्रिटानिया को ब्रिटिश व्यवसायियों के एक ग्रुप ने केवल 295 रुपये में शुरू किया था
एक छोटे से घर में बिस्कुट बनाने की शुरुआत की गई थी
बाद में इस एंटरप्राइज को गुप्ता ब्रदर्स ने खरीद लिया, 1910 में इलेक्ट्रिसिटी की मदद से कंपनी ने मशीन से बिस्किट बनाने शुरू किए
मुंबई फैक्ट्री 1924 में सेटअप हुई और लंदन की पीक फ्रेन्स नाम की बिस्किट कंपनी ने BBCo में कंट्रोलिंग स्टेक खरीद लिए। इसके बाद ब्रिटानिया बिस्किट्स पॉपुलर होने लगे
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटानिया बिस्किट की उच्च मांग थी, जिसने कंपनी की बिक्री को बढ़ाया
3 अक्टूबर 1979 को कंपनी का नाम ब्रिटानिया बिस्किट कंपनी लिमिटेड से बदलकर ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड हो गया