रोहतक। रोहतक-महम-हांसी रेल लाइन पर सियासत खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। BJP -कांग्रेस में श्रेय लेने की होड़ मची है। हर पार्टी इसे अपनी उपलब्धि गिनाने का प्रयास कर रही है। पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन के कुछ दिन बाद तक दीपेंद्र हुड्डा इसी बात से नाराज रहे कि उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता नहीं दिया गया जबकि यह कांग्रेस के समय का प्रोजेक्ट था। मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शमशेर खरकड़ा ने ट्रेन का सफर किया। इस दौरान शमशेर खरकड़ा मोखरा, मदीना व खरकड़ा रेलवे स्टेशनों पर पहुंचे और लोगों से मुलाकात की। शमशेर खरकड़ा ने कहा कि रेल लाइन को लेकर काफी राजनीति हुई।
कांग्रेसियों ने भी इस रेल लाइन को अपनी उपलब्धि गिनाई। उन्होंने कहा कि हल्के के ग्रामीणों के सामने एक कसम खाई थी कि तुम्हारी शान व इज्जत को कम नहीं होने दूंगा। चुनाव जीतें या हारें, आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ेंगे। तभी से लगातार संघर्ष कर रहा हूं। आज भले ही बीजेपी की सरकार है, हम सरकार की पार्टी में है। लेकिन महम में विपक्ष की भूमिका में हैं। शमशेर खरकड़ा ने कहा कि आज भी संघर्ष जारी है। उन्होंने कहा कि हम नहीं कहते सभी काम हो गए, लेकिन रुक-रुककर चले, चले तो सही। उनसे अच्छे हैं, जो चले ही नहीं। आज हमारे पास 152डी, रेल लाइन मिली है। उन्होंने कहा कि उनका सपना महम को कनाट पैलेस बनाने का है, तो कांग्रेसी मजाक करते थे।
इस एरिया में इंडस्ट्री भी आएगी और रोजगार भी मिलेगा। अभी तो आपने जो लड़ाई लड़ी है वह बिना सत्ता में आए लड़ी है। सच को ऊपर आने में समय लगता है। अब इलाके ने सच्चाई को पहचान लिया है। शमशेर खरकड़ा ने कहा कि 2009 में जो सपने देखे थे, उन्हें पूरा करने का समय आ गया है। अब चुनाव का समय आ गया है। अबकी बार 2009 की तरह ताकत दिखा दें, तुम्हारा झंडा पूरे देश में फहराएगा। उन्होंने रेल सफर करने को लेकर कहा कि तीन स्टेशन (बहु अकबरपुर, बलंभा व खरकड़ा) रेल की समय सारणी में नहीं आए थे। इसके बाद सांसद को फोन पर इस समस्या से अवगत करवाया और इसे दूर करने के लिए कहा। जो ठहराव शुरू हो गया है। अब आते-जाते ट्रेन तीनों स्टेशन पर रुकेगी।