यह है भारत की सबसे साफ नदी जिसमें कांच के समान नजर आता है पानी
भारत सरकार गंगा-युमना जैसी नदियों की सफाई के लिए हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है
लेकिन इसके बाद भी इन नदियों की सफाई नहीं हो पा रही है
आज हम जानते हैं भारत की सबसे साफ नदी किस नदी को माना जाता है और उस नदी का पानी कितना साफ है
शिलांग से लगभग 100 किमी की दूरी पर मेघालय में एक नदीं बहती है जिसका नाम उमंगोट नदीं
है
यही नदी भारत की सबसे साफ नदी कही जाती है
भारत की सबसे स्वच्छ और साफ नदीं होने के साथ ही पूरे एशिया की भी सबसे साफ नदी है
इस नदी का पानी इतना साफ है कि इतकी सतह बिल्कुल साफ नजर आती है
यह दुनिया की सबसे साफ नदियों में से एक है
यहां के लोग इस नदी को साफ रखने के लिए इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि इसमें बिल्कुुल गंदगी न डाली जाए
स्था
नीय लोग इस नदी को डौकी नदी बुलाते हैं