पार्टी में सबसे अलग दिखने के लिए पहनें ये साड़ी

इन दिनों लड़कियां पार्टी में नया लुक पाने के लिए साड़ी वियर कर रही हैं

कुछ नए डिजाइंस की साड़ियां हैं जो आपके पार्टी लुक में चार चांद लगा देगी

नेट साड़ी डिजाइन

 लड़कियां पेस्टल कलर की नेट साड़ी पहन सकती है। इस साड़ी में हैवी बॉर्डर बहुत शानदार लगेगा

रेड साड़ी

आप पार्टी में रेड कलर की साड़ी वियर कर सकती हैं। इसमें आप काफी खूबसूरत लगेंगी। रेड कलर की साड़ी में आपको अलग-अलग पैटर्न मिल जायेगा

अजरक ब्लॉक साड़ी

अजरक ब्लॉक प्रिंटिंग वाली साड़ी भी ट्रेंड में है। इस साड़ी को आलिया भट्ट ने पहना था

साड़ी खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातें

साड़ी खरीदते वक्त इसके फैब्रिक का खास ध्यान रखें

साड़ी जब भी खरीदें तो लेटेस्ट ट्रेंड का ध्यान रखें।

साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट करके ब्लाउज खरीदें