सोनम कपूर के ये स्टाइलिश इयररिंग्स अपने ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ करें ट्राई

सोनम कपूर का ड्रेसिंग सेंस के साथ-साथ ज्वेलरी सेंस भी कमाल का है

आप सोनम कपूर से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

सोनम कपूर की तरह अनारकली ड्रेस या गाउन के साथ हैवी ईयररिंग्स पहन सकती हैं

सोनम कपूर के जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ झुमके पहन सकती हैं। इस झुमके में पर्ल्स और शीशे का वर्क है। साथ में चेन भी है

सिंपल सूट या कुर्ती के साथ सिल्वर इयररिंग वियर कर सकती हैं

लाइट वेट साड़ी के साथ आप इस तरह के लाइट वेट इयरिंग्स वियर कर सकती हैं। ये बहुत शानदार लगेगा