जानिए कैसे मिलेंगे गुलाबी होंठ, सिल्की बाल और लंबे नाखून
लड़कियां अपनी स्किन टोन, बालों और नाखूनों को लेकर काफी अलर्ट रहती हैं।
यहां एक क्लिक में जाने कैसे मिलेंगे गुलाबी होंठ, सिल्की बाल और लंबे नाखून
कैसे पायें गुलाबी होंठ
नेचुरल गुलाबी होंठ पाने के लिए हफ्ते में एक बार शुगर, शहद, और कोकोनट ऑयल से हल्के हाथों से लिप्स पर स्क्रब करें।
रोजाना लिपस्टिक लगाने से बचें। स्मोकिंग से परहेज करें।
कैसे पायें सिल्की बाल
सिल्की बाल पाने के लिए हफ्ते या फिर पंद्रह दिन में बालों को एक बार स्टीम देना चाहिए और हेयर वॉश से एक से डेढ़ घंटे पहले किसी विटामिन ई युक्त तेल से स्कैल्प पर मसाज करें
मसाज करने के बाद अच्छे शैंपू और हेयर कंडीशनर से जरुर बालों को वॉश करें।
कैसे पायें लंबे नाखून
लंबे और मजबूत नेल्स चाहिए तो हफ्ते या पंद्रह दिन में फाइलर से नेल सेट करती रहें।
डेली जैतून या फिर कोकोनट ऑयल से मसाज करना नाखूनों के लिए बेहद फायदेमंद रहता है
कैसे पायें ग्लासी स्किन
ग्लासी स्किन पाने के लिए ज्यादा तेल वाले खाने से परहेज करने के साथ फलों, नट्स, सब्जियों को डाइट में जगह दें
क्लींजिंग, टोनिंग, मॉश्चराइजिंग यानी CTM रूटीन को जरूर फॉलो करें।
बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन जरुर लगायें। टोनर की जगह राइस वाटर का इस्तेमाल करें।