Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के अशोका चौक पर आग का रौद्र रूप, शॉर्ट सर्किट से...

रोहतक के अशोका चौक पर आग का रौद्र रूप, शॉर्ट सर्किट से तीन दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान

गनीमत यह रही कि किसी भी व्यक्ति को करंट नहीं लगा। हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकान का सामान जलकर खाक हो चुका था।

रोहतक। रोहतक के अशोका चौक पर देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब सर्कुलर रोड पर वाहनों के सीट मेकर की दुकान से आग की लपटें उठने लगी। इस दौरान आग इतनी तेजी से फैली कि उसकी लपटें देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने आग लगती देखकर इसकी जानकारी दुकानदार को दी। मौके पर पहुंचे दुकानदार ने जैसे ही अपनी दुकान का ताला खोला तो अंदर रखा सामान आग में जलता मिला। हालांकि, सभी ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। गेट खुलने से आग की लपटें बाहर तक आने लगीं। इस दौरा लोग सहम गए।

आग की लपटों ने दाएं-बाएं साथ लगती दो दुकानों को भी अपने लपेटे में ले लिया। आग का पता लगते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। जैसे ही आग बुझाने लगे तो बिजली का तार टूटकर पानी में गिर गया। आग बुझाते समय एकत्रित हुए पानी में बिजली का तार गिरते ही चिंगारी उठने लगी और वहां मौजूद सभी लोग डर गए। गनीमत यह रही कि किसी भी व्यक्ति को करंट नहीं लगा। हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकान का सामान जलकर खाक हो चुका था।

सीट कवर बनाने के लिए रेगजिन का प्रयोग होता है, जो बेहद ज्वलनशील होता है। शाॅर्ट सर्किट से जैसे ही आग लगी, तेजी से फैल गई। दूसरी मंजिल तक लपट उठ रही थी। पुरानी आईटीआई की तरफ से अशोका चौक की तरफ आने वाला ट्रैफिक थम गया। राहगीर वीडियो बनाते नजर आए।

सीट मेकर दुकान के मालिक कपिल ने बताया कि अशोका चौक व लेबर चौक के बीच में उसकी कार, स्कूटी व बाइक के सीट कवर व बैग बनाने की दुकान है। नीचे कारीगर काम करते हैं, जबकि ऊपर गोदाम में माल रखा रहता है। साथ ही पंच लगाने के लिए चार मशीन भी रखी थी। रविवार रात को वह अपनी दुकान से काम खत्म करके घर गया था। इसके करीब 10 मिनट बाद ही आसपास के दुकानदारों ने फोन किया। पड़ोसी दुकानदारों ने कहा कि दुकान से धुआं निकल रहा है। सूचना मिलते ही वह तत्काल मौके पर पहुंचा, तो दुकान में धुआं निकल रहा था।

जैसे ही ताला खोलकर शटर उठाया तो देखा कि दुकान में आग लगी हुई थी। दुकान का सारा सामान जल चुका था। आग तीसरी मंजिल तक पहुंच गई थी। साथ लगती दुकान में भी आग फैल गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और शटर का ताला तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया।  अभी तक यह ही लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। वहीं, नुकसान की भरपाई तो किसी भी हाल में नहीं हो सकता। हालांकि उसकी दुकान में करीब 8 से 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दुकान मालिक कपिल ने बताया कि आग लगने से शीट कवर के बंडलों के अलावा सिलेंडर, मशीन व इन्वर्टर व दूसरा सामान जलकर नष्ट हो गया। उसकी दुकान का बीमा भी नहीं था। अब तो प्रशासन से ही मदद की उम्मीद है।

सीट मेकर की दुकान में आग लगने के कारण उसकी पड़ोस की 2 दुकानों को भी चपेट में ले लिया। सीट मेकर की दुकान के साथ लगती फोटो स्टेट की दुकान में भी आग लगने से काफी नुकसान हुआ। वहीं, दूसरी पड़ोस की साइकिल स्पेयर पार्ट्स की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। साइकिल स्पेयर पार्ट के दुकानदार गौरव ने बताया कि वे आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। हालांकि उनकी दुकान में अधिक नुकसान नहीं हुआ।

इस बीच मौके पर पहुंची आर्य नगर थाना पुलिस ने जांच कर दुकानदार से पूछताछ की। आर्य नगर थाना के SHO रविंद्र सिंह ने कहा कि अशोका चौक पर दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आग पर समय रहते काबू पा लिया। हालांकि, दुकान मालिक ने कहा कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular