आप जानते हैं दुनिया की सबसे लंबी सड़क के बारें, चलते-चलते पार कर लेंगे 14 देश

पूरे विश्व में सड़कों का जाल बिछा हुआ है जिसकी सहायता से एक स्थान से दूसरे स्थान जा सकते हैं। इन सड़कों पर हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं। 

आज हम आपको ऐसे हाईवे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे दुनिया की सबसे लंबी सड़क कहा जाता है। इस हाईवे की सहायता से आप 14 देशों को पार कर सकते हैं। 

इस हाईवे पर सफर करते हुए आप खुद नहीं समझ पायेंगे कि आखिर आपने 14 देशों को पार कर लिया है।

हम बात कर रहे हैं पैन-अमेरिकन हाईवे की। यह मार्ग उत्तरी अमेरिका (North America) से शुरू होता है और 14 देशों से होकर गुजरता है।

इसका आखिर पॉइंट दक्षिण अमेरिका (South America) का अर्जेंटीना (Argentina) है।

इस हाईवे की लंबाई के कारण इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। 

इस हाईवे का निर्माण 1923 में शुरू हुआ था। क्योंकि यह सड़क 14 देशों से गुजर रही है, इसलिए इसे बनाने में योगदान भी 14 देशों का लगा है।

यह हाईवे निकारागुआ, मेक्सिको, ग्वाटेमाला, बोलीविया,  कोस्टा रिका, पेरू, पनामा, अल साल्वाडोर, कोलंबिया, चिली, कनाडा और अर्जेंटीना तक जाता है।

पैन अमेरिकन हाईवे बिल्कुल सीधा है। इसमें ना कोई कट है और ना कोई टर्न है।

आप इस सड़क को पूरा करना चाहते हैं, तो आपको इसमें 60 दिनों का समय लगेगा। वो भी तब जब आप प्रति दिन 500 किमी यात्रा करते हैं।

इस हाईवे की लंबाई 48,000 किलोमीटर है।