आंवले की गुठली से शरीर की कई समस्यायें होंगी दूर

आंवले से शरीर की कई बीमारियों ठीक होती हैं। आंवले के साथ-साथ इसकी गुठलियां भी बहुत फायदेमंद होती हैं।

आंवले की गुठलियों को फेंकने से पहले जान लें इसके फायदें

अगर आंंवले की गुठलियों के पेस्ट को आप चेहरे पर लगाते हैं तो आपका चेहरा खिला-खिला नजर आयेगा।

आंवले की गुठली में कैल्शियम, विटामिन बी कॉम्‍पलेक्स, कैरोटीन आयरन भरपूर मात्रा में होते हैं। शारीरिक कमजोरी को दूर भी करता है। कब्ज जैसी परेशानी के लिए भी राहत का काम करता है।

आंवले की गुठली के पाउडर में शहद मिलाकर पीने से बार-बार हिचकी आन की समस्या ठीक हो जाती है।

आंखों पर आंवला के बीज को पीसकर या आंवले के रस को लगाने से बहुत राहत मिलती है।

आपके नाक से खून आ रहा है तो आप इसके पेस्ट को बनाकर माथे में लगाने से खून आने की परेशानी दूर हो जाएगी। आंवले की गुठली का पेस्ट शरीर को ठंडक और आराम देने का काम करता है।