बसंत पंचमी में पीली पुरानी सिल्क साड़ी से बनायें बेहतरीन आउटफिट

बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा करने के साथ-साथ पीले कपड़े  पहने जाते हैं।

ऐसे में आप अपनी पुरानी येलो कलर की सिल्क  साड़ी को रीयूज कर नया आउफिट बना सकती हैं।

लॉन्ग गाउन अनारकली

अपनी पुरानी स्लिक की सा़ड़ी से रीयूज करके आप अपने लिए लॉन्ग गाउन स्टाइल अनारकली तैयार कर सकती हैं। जिसमें आप पल्लू के डिजाइन को ऊपर ब्लाउज में ले सकती हैं, वहीं नीचे उसे प्लेन सिल्क के बॉर्डर के साथ तैयार कर सकती हैं।

आप इसमें कलियां भी एड कर सकती हैं, जिससे आपका गाउन स्टाइल अनारकली और ज्यादा सुंदर नजर आए।

पटियाला सूट

अगर आपके पास येलो सिल्क साड़ी है तो आप इससे पटियाला सूट बनवा सकती हैं। 

पूरे सूट को सिंपल प्लेन डिजाइन में बनवाएं। इसे अट्रैक्टिव बनाने के लिए गोटा पट्टी का इस्तेमाल करें।  नेट की चुन्नी खरीदें और उसमें भी गोटा या फिर छोटे-छोटे पर्ल लगाएं, फिर इस सूट को बसंत पंचमी के दिन पहनें।

सिल्क प्लाजो सूट

आप अपनी पुरानी सिल्क साड़ी से प्लाजो सूट भी सिलवा सकती हैं। कोई प्लेन पुरानी येलो कलर की सिल्क साड़ी लें और पूरे आउटफिट को उससे तैयार करवाएं।