अयोध्या राममंदिर से इंस्पायर हुए ये गहनें

अयोध्या राममंदिर से इंस्पायर हुए ये गहनें

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। फैशन की दुनिया ने रामलला का स्वागत अनोखे तरीके से किया है।  कई ब्रैंड्स और डिजाइनर नए लॉन्च के साथ आए, जिनके कपड़े और गहने भगवान श्रीराम को समर्पित है।

पवन गुप्ता के ज्वैलेरी ब्रांड ने राममंदिर से प्रेरित होकर गहने डिजाइन किए हैं। इसमें हार, झुमके, कंगन, अंगूठियां और अन्य कई ज्वेलरी पीसेस शामिल हैं।

दिल्ली के हैंडलूम रिवाइवलिस्ट अजय भोज ने एक रामावली शॉल डिजाइन किया है जो एक ऐतिहासिक डिजाइन से प्रेरित है।

डिजाइनर नेहा वढेरा ने भगवान श्री राम से प्रेरित हाथ से पेंट की गई साड़ियों का संग्रह लॉन्च किया है इसे कस्टमाइज भी किया जा सकता है।

डिजाइनर गौतम गुप्ता ने पल्लू पर राम दरबार की कलमकारी रूपांकनों वाली पैठनी साड़ी बनाई है।

ज्वैलरी डिजाइनर अंबर परिद्दी सहाय ने एक थीम संग्रह पेश किया है जिसमें सीता राम की नक्काशी वाले स्टड, सूर्यवंशी ईयर कफ और धनुष के आकार की बालियां शामिल हैं।