आजकल दुपट्टा का उपयोग सलवार सूट, पलाज़ो सूट और शरारा सूट को स्टाइलिश बनाने के लिए किया जाता है। किसी सिंपल सी ड्रेस पर भी डिजाइन वाला दुपट्टा कैरी कर आप इसको फैशनेबल बना सकती हैँ।

फुलकारी दुपट्टा

फुलकारी दुपट्टा मुख्य तौर से पंजाब का है। इसे आप कुर्ते के साथ आप पलाजो, लैंगिग्स, अथवा सलवार या शरारा जैसी मनचाही आउटफिट पहन सकती हैं

बनारसी दुपट्टा 

बनारसी दुपट्टा इन दिनों फैशन में है। शादी, बर्थ डे पार्टी, अथवा किटी पार्टी कहीं भी आप इसे पहनकर अपना जलवा बिखेर सकतीं हैं

गोटा पट्टी दुपट्टा 

गोटा पट्टी दुपट्टा 

गोटा पट्टी दुपट्टे को आप आप मैचिंग अथवा कंट्रास कलर के सूट के साथ पहन सकतीं हैं। ये दुपट्टे वजन में काफी हल्के और चमकीले होते हैं।

नेट के दुपट्टे

नेट के दुपट्टे

अगर आपको हल्के दुपट्टे पसंद है तो नेट के दुपट्टे कैरी कर सकती हैं। इन दुपट्टों को किसी भी उम्र की महिलायें ओढ़ सकती हैं।