कितने उम्र से बच्चों को देना चाहिए सिरप

बड़ों के मुकाबले बच्चों का इम्युनिटी पावर कम होता है। इसलिए वो जल्दी बीमार हो जाते हैं।

बच्चों को खांसी होने पर कई लोग तुरंत ही कफ सिरप दे देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं बच्चों को किस उम्र से कफ सिरप देना चाहिए

स्वास्थ्य विशेषज्ञ का कहना है कि जिन बच्चों की उम्र एक साल से अधिक है वो आराम से कफ सिरप पी सकते हैं

इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों को कौन सा कफ सिरप दिया जा रहा है

बच्चों को कफ सिरप देते वक्त कुछ विशेष बातों पर ध्यान देना आवश्यक होता है

बच्चे को सिरप देते वक्त इन बातों का ख्याल रखें कि केवल एक ही कॉम्पोनेंट इस्तेमाल किया है

बच्चों को कफ सिरप देने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लें

कफ सिरप की ओवरडोज देने से बच्चों में नींद नहीं आने की परेशानी, पेट में दर्द, ज्यादा पसीना आना, हाई बीपी, हार्ट बीट के कारण भी उतार-चढ़ाव हो सकता है