भारत में हर साल 2 लाख महिलायें ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होती हैं। इनमें से 1 लाख महिलाओं की मौत हो जाती है।
वक्त रहते ही ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण को पहचान लेना चाहिए। नहीं तो बाद में दिक्कत होती है।
निप्पल से खून जैसा पानी या डिस्चार्ज होना
निप्प्ल का बाहर की जगह स्तन के अंदर धस जाना निप्पल पर दाद या रैशेज होना
महिलाओं के स्तन में दर्द रहित एक गांठ होना है। यह ब्रेस्ट कैंसर का सबसे आम लक्षण है, जिस पर महिलाओं का कभी ध्यान नहीं जाता।
Fill in some text
बताए गए लक्षण में से यदि आपको कोई भी लक्षण लगता है तो डॉक्टर से जरुर दिखायें।