इस साल कब मनाई जायेगी सरस्वती पूजा 

माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को हर साल बसंत पंचमी मनाई जाती है। इस दिन विद्या, ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा करने का विधान है।

माना जाता है कि इसी दिन मां सरस्वती प्रकट हुई थी इसलिए इस दिन को उनके जन्मदिवस के रुप में मनाया जाता है।

शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 13 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट से होगी और इसके अगले दिन यानी 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर तिथि का समापन होगा। इस साल बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी को मनाया जाएगा।

बसंत पंचमी पूजा का शुभ मुहूर्त 14 फरवरी को सुबह 7 बजकर 1 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। बसंत पंचमी के दिन शुभ मुहूर्त 5 घंटे 35 मिनट तक है।