Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में मनाया गया सुशासन दिवस राज्यसभा सांसद बोले- बजरंग पूनिया ने...

रोहतक में मनाया गया सुशासन दिवस राज्यसभा सांसद बोले- बजरंग पूनिया ने किया पदम श्री का अपमान

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगरा ने कहा खिलाड़ी और सैनिक को किसी एक जाति में नहीं बांधा जा सकता। कहा - पदम श्री पुरस्कार को नहीं लेना चाहिए हलके में, यह देश के सर्वश्रेष्ठ सम्मान में से एक, इसको कहीं भी रखना नहीं है उचित

रोहतक। रोहतक में सुशासन दिवस के अवसर पर 25 दिसंबर सोमवार सुबह साढ़े दस बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला विकास भवन में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा व राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा शिरकत की। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े और अपना संबोधन दिया।

यह कार्यक्रम केवल रोहतक ही नहीं प्रदेश के हर जिले में सुशासन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। हर जिले के कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल कैबिनेट मंत्री- सांसद भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने कई सौगातें दी। सीएम ने जन सहायक एप का लोकार्पण किया। वहीं ग्रुप डी के कर्मचारियों के स्थानांतरण को लेकर पोर्टल की शुरुआत भी की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम में 2024 के नए कैलेन्डर का भी लोकार्पण किया। साथ ही आंगनवाड़ी वर्कर को स्मार्टफोन वितरित किए।

प्रदेश भर में 25000 आंगनवाड़ी वर्कर्स, 1 हजार सुपरवाइजर और 140 बीडीपीओ को स्मार्टफोन दिए गए हैं। कार्यक्रम में सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित रहे। वहीँ रोहतक में भी सुशासन दिवस के कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर को स्मार्टफोन वितरित किए गए। रोहतक जिले की 1004 आंगनवाड़ी वर्कर्स, 40 सुपरवाइजर और पांच सीडीपीओ को ब्रांडेड कंपनी के स्मार्टफोन वितरित किये गए।

लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कर्मचारियों को स्मार्टफोन उपलब्ध होने से पेपरलेस कार्य में और अधिक कुशलता आएगी। स्मार्टफोन उपलब्ध होने के उपरांत ऐप पर डाटा अपलोड करना सरल हो जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राशन का ब्यौरा, बच्चों की संख्या, बच्चों का वजन, कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों की संख्या व टीकाकरण आदि की जानकारी पोषण ट्रैकर ऐप पर देनी होती है।

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि इस कार्यक्रम में पहुंची आंगनवाड़ी वर्कर्स को सरकार की तरफ से सरकारी कार्य के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध करवाए गए हैं आंगनवाड़ी वर्कर काफी खुश है उनका कहना है कि आज के आधुनिक युग में स्मार्टफोन जरूरी हो गया है जो काम उन्हें रजिस्टर में करने पड़ते थे अब वह ऑनलाइन काम करेंगे। जिससे विभाग और उनके बीच में अच्छा तालमेल रहेगा।

वहीँ भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव के बाद भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ की कार्यकारिणी को सस्पेंड करने के बाद उठे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगरा ने कहा कि जिस तरह से खिलाड़ियों ने प्रोटेस्ट करके पदम श्री को रखा है यह पदम श्री का अपमान है। कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पूनिया द्वारा पदम श्री सड़क पर रखना शोभनिय नहीं है। फेडरेशन के निलंबन को उन्हें उन्होंने खेल मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र का काम बताया है। उन्होंने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी और सैनिक अपनी जाति से उठकर भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं उन्हें किसी एक जाति में नहीं बांधना चाहिए।

रोहतक सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा ने कहा कि खेल मंत्रालय द्वारा कुश्ती संघ की कार्यकारिणी को निलंबित करने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ को आदेश दे दिए हैं कि जब तक स्थाई समाधान नहीं होता है वह कुश्ती प्रतियोगिताओं के लिए एक एडोहक बॉडी बनाए। अब बृजभूषण सिंह शरण ने कुश्ती संघ से सन्यास ले लिया है तो इससे आगे कोई सवाल नहीं बनता है। सुशासन कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन पर मोदी सरकार द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं, सरकार के काम और प्रशासन के काम में पारदर्शिता को ही सुशासन कहा जाता है। केंद्र में मोदी की सरकार पारदर्शी तरीके से कम कर रही है और प्रदेश में मनोहर लाल की सरकार काम कर रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण प्रदेश में लगने वाली पारदर्शी तरीके से नौकरियां और पोर्टल द्वारा किए जा रहे सरकारी विभागों के कार्य शामिल हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular