रोहतक। उपराष्ट्रपति की मिमिक्री मामले ने तूल पकड़ लिया है जिस को लेकर बीजेपी कांग्रेस आमने सामने आ गयी है। एक तरफ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के बाद राहुल गाँधी के वीडियो बनाने को लेकर पूरे देश में हंगामा मच गया है, वहीं दूसरी तरफ अब हरियाणा बीजेपी ने ट्वीटर के जरिये दीपेंद्र हुड्डा को भी घेरा है।
हरियाणा बीजेपी ने वीडियो जारी करते हुए दीपेंद्र हुड्डा द्वारा मिमिक्री को ठहाके लगाकर हंसने की निंदा की है। इस ट्वीट के माध्यम से भाजपा ने खुद को किसान व जाट नेता बताने वाले हुड्डा पिता-पुत्र को घेरने का प्रयास किया है। क्योंकि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा को किसान व जाट नेता के रूप में देखा जा रहा है। जिसके कारण भाजपा ने उन्हें टारगेट किया है। ताकि हरियाणा में हुड्डा पिता-पुत्र को कमजोर किया जा सके।
आपको बता दें कि संसद भवन के बाहर उपराष्ट्रपति मिमिक्री पर हरियाणा BJP ने राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा को घेरा है। हरियाणा भाजपा ने सोशल मीडिया (X) पर एक वीडियो शेयर की। जिसमें लिखा है कि ‘जहां किसान व जाट परिवार से आने वाले उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाया जा रहा था, वहीं खड़े होकर दीपेंद्र हुड्डा ठहाके लगा रहे थे।’
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भी सोशल मीडिया X पर विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारत के दूसरे उच्चतम पद पर आसीन, किसान के बेटे, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाकर परिवारवादी विपक्ष ने पूरे ‘किसान समाज’ का मजाक उड़ाया है। एक किसान पुत्र होने के नाते इस शर्मनाक वीडियो से मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख पहुंचा। समय आने पर किसान इन्हें जवाब जरूर देगा।
किसानों की बात सिर्फ अपनी राजनीतिक खुराक और वंशवाद को जस्टिफाई करने के लिए करते हैं CLU गैंग के युवराज।
बहकाने में PHD कर चुके दीपेंद्र सिंह हुड्डा सुबह में एक किसान और जाट परिवार से ताल्लुक रखने वाले सम्मानित उपराष्ट्रपति के अपमान पर खिलखिलाते हैं और तालियां बजाते हैं।
और… pic.twitter.com/QZU6jMLWlg
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) December 19, 2023
ये था मामला
मामला ये था कि संसद से कुछ सांसदों को सस्पेंड किया गया था। इसके विरोध में सांसदों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था। इस बीच संसद से सस्पेंड होने के बाद टीएमसी के सांसद ने उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की थी। जिसका वीडियो राहुल गांधी ने बनाया। इसको लेकर भाजपा लगातार राहुल व कांग्रेस के साथ टीएमसी को निशाने पर ले रही है। वहीं कांग्रेस भी सांसद सस्पेंड करने को लेकर भाजपा को घेरने का प्रयास कर रही है। इस मामले में भाजपा व कांग्रेस आमने-सामने हैं।अब इसकी वीडियो हरियाणा भाजपा की टीम ने वायरल की है। इस वीडियो में दीपेंद्र हुड्डा पर सीधा निशाना साधा गया है। जिसमें उपराष्ट्रपति को किसान व जाट परिवार का बताते हुए राजनीतिक समीकरण भी साधने का प्रयास किया गया है।
फर्क साफ है… pic.twitter.com/lI1W6nSNO0
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) December 21, 2023