कभी भी अपने स्मार्टफोन में App Install करने से पहले कई चीजों का ध्यान रखिए। वरना आपकी एक गलती से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। आज हम आपको कुछ टिप्स के बारें में बताने जा रहे हैं जिससे आप सुरक्षित रह सकते हैं।
App Install करने से पहले ध्यान रखें ये बातें
रेटिंग- अपने स्मार्टफोन में कोई भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग के बारें में जरुर जान लें। गूगल प्लेट स्टोर पर आपको सभी ऐप्स मिल जाती हैं। यहां पर आप किसी भी ऐप को आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले ऐप की रेटिंग के बारें में जरुर पता कर लें। कितनी बार लोग बिना रेंटिग के बारें में जाने ऐप को इंस्टाल कर लेते हैं। ऐसे में ये ऐप्स स्मार्टफोन के जरिए आपका सारा डेटा हेक कर सकते हैं।
रिव्यू- रेटिंग के बाद दूसरी ध्यान देने वाली बात होती है ऐप के रिव्यू की। ऐप के बारे में लोग अपनी जानकारी भी शेयर करते हैं। यहां से आपको ऐप के बारे में अंदाजा लग सकता है। ऐसा आपको हर ऐप के साथ जरूर करना चाहिए।
मॉलवेयर- मॉलवेयर सॉफ्टवेयर (Malware Software) भी स्मार्टफोन के लिए काफी नुकसानदायक साबित होते हैं। ऐसे में आपको ऐसी ऐप्स से भी बचना चाहिए। कुछ वक्त पहले Meta ने एक सर्वे में बताया था कि कुछ ऐप्स में ऐसा वायरस पाया जा रहा है जो यूजर्स की निजी जानकारी हासिल करता है। इसमें ज्यादातर फोटो एडिटिंग वाले सॉफ्टवेयर शामिल थे।
ये भी पढ़ें- 700 सालों के बाद ग्रहों की स्थिति में होने वाला है बड़ा बदलाव