अगले महीने यानि की 1 दिसंबर 2023 से गूगल की ओर से Gmail अकाउंट को बंद किया जा रहा है। गूगल ने घोषणा की है कि 1 दिसंबर 2023 से वो इनएक्टिव अकाउंट पॉलिसी को लागू कर रहा है। जिन यूजर्स ने बीते 2 सालों से जीमेल का इस्तेमाल नहीं किया है वैसे यूजर्स का जीमेल अकाउंट बंद हो जायेगा। जीमेल के साथ ही साथ जिन यूजर्स ने फोटो और ड्राइव डॉक्यूमेंट का लंबे वक्त से इस्तेमाल नहीं किया है उनका भी अकाउंट बंद हो जायेगा।
यदि आपने लंबे वक्त से गूगल अकाउंट को लॉगिन नहीं किया हैं, तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है। अगर आप लगातार जीमेल का इस्तेमाल कर रहे हैं। हां जो यूजर्स जीमेल के एक्टिव यूजर्स हैं उन्हें घबराने की कोई जरुरत नहीं है उनका अकाउंट बंद नहीं किया जायेगा। गूगल की इस नई पॉलिसी में स्कूल या कारोबारी जगत के गूगल और जीमेल अकाउंट को शामिल नहीं किया गया है। गूगल ओन्ड प्रोडक्ट जैसे जीमेल, ड्राइव, डॉक्स, मीट, कैलेंडर और फोटो को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। गूगल ने कहा कि YouTube और ब्लॉगर को इस लिस्ट से बाहर रखा गया है।
यदि आप भी चाहते हैं कि जीमेल अकाउंट डीएक्टिवेट होने से आपका डेटा डिलीट हो जायें, तो आपको 1 दिसंबर से पहले आपको जीमेल डेटा का सेव कर लेना चाहिए। नहीं तो आपको नुकसान होगा।
ये भी पढ़ें- सावधान कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हैं नकली घी, राष्ट्रीय राजधानी में भारी मात्रा में नकली घी बरामद