रोहतक। रोहतक में शुक्रवार दोपहर 2 बजे के बाद हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने कारोर गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। साथ ही ग्रामीणों को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई।इसके बाद वह जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक लेने विकास भवन पहुंचे और लोगों की शिकायतों को सुना।
बैठक के एजेंडे में 12 शिकायतों को शामिल किया गया। जिनकी सुनवाई की गई। इनमें से 5 शिकायतें पुरानी थी, जो पहले भी परिवेदना समिति की बैठक में रखी जा चुकी हैं। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के निपटारे बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
ओमेक्स सिटी के बिजली मीटर के पुराने मामले में कोई सुधार न होने की वजह से चौटाला ने ओमेक्स से आये अधिकारी को लाइसेंस कैंसिल तक करने की चेतावनी दे दी। अन्य 4 मामलों में रिपोर्ट मंगवाई गई है। नई 7 शिकायतों में एक को पेंडिंग रखा गया है। वहीं 6 का निपटारा किया गया है।