Haryana Weather: हरियाणा में मौसम में बदलाव का दौर जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर से प्रदेश में बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। आज राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है। इसके बाद मौसम शुष्क रह सकता है।
हरियाणा के इस जिलों में हो सकती है तेज बारिश (Haryana Weather)
हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल जिलों में बारिश होने की आशंका है। इन क्षेत्रों में तेज हवा या गरज-चमक के बीच हल्की वर्षा की संभावना बनी है। कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।
वहीं दूसरी ओर पानीपत, सोनीपत, रोहतक, जींद, झज्जर, गुरुग्राम, दिल्ली, फरीदाबाद में हल्की बारिश हो सकती है। कुछ प्रभाव सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और मेवात में संभावित है। शेष जगह मौसम में अधिक बदलाव की उम्मीद नहीं है।
30 अगस्त तक रुक-रुककर होगी बारिश
मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर और पूर्वी हरियाणा सहित उत्तर-पूर्वी पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में बारिश का दौर रुक-रुककर 30 अगस्त तक बना रहेगा। पश्चिमी हरियाणा सहित दक्षिण-पश्चिमी पंजाब, राजस्थान और दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर समय मौसम लगभग साफ रहेगा। हालांकि बीच-बीच में कुछ जगह हल्की वर्षा के दौर देखने को मिल सकते हैं लेकिन बड़े पैमाने पर मौसम साफ और गर्म रहेगा। इस बीच शनिवार को राज्य में सर्वाधिक 38.6 डिग्री सेल्सियस तापमान हिसार और न्यूनतम 21.8 डिग्री सेल्सियस तापमान अंबाला में रिकार्ड किया गया।
ये भी पढ़ें- आज पुत्रदा एकादशी, संतान प्राप्ति के लिए करें ये उपाय