Punjab, पंजाब में सीमा पार से होने वाले घुसपैठ रोकने के लिए भारतीय सेना आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद लेगी। एआई से लैस स्वदेशी ड्रोन सरहद की निगरानी करेंगे। ऐसे में इजलाइल पर से सेना की निर्भरता कम होगी।
जीरकपुर स्थित इंजीनियर ब्रिगेड के एक उच्च सैन्य अधिकारी ने बताया कि सेना डीआरडीओ की मदद से एआई तकनीक अपना रही है, जिसकी मदद से सरहद पर निगरानी तंत्र को और मजबूत किया जाएगा।
एआई तकनीक वाले अत्याधुनिक ड्रोन डीआरडीओ के सहयोग से बनाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि अब तक पाक-चीन सीमा पर इजरायल निर्मित ड्रोन का ही इस्तेमाल हो आ रहा है।
Punjab, गन्ने का बकाया भुगतान का आश्वासन, किसानों का धरना स्थगित
सैन्य सूत्रों के मुताबिक, ये ड्रोन आधुनिक हथियारों के साथ अब पहाड़ी और जटिल क्षेत्रों की निगरानी में काफी मददगार साबित होंगे।