Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में सरपंच पुत्र ने साथियों संग मिल किया युवक का अपहरण,...

रोहतक में सरपंच पुत्र ने साथियों संग मिल किया युवक का अपहरण, उल्टा लटका दी यातनाएं

परिवार के लोग डीएसपी मुख्यालय डॉ. रवींद्र से मिले और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिला सरपंच के बेटे सहित चार के पुलिस ने मारपीट, अपहरण, जान से मारने की धमकी, एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

अन्नु हुड्डा

रोहतक। रोहतक में सरपंच के बेटे ने सत्ता के मद में चूर होकर अपने साथियों के साथ मिल अपने ही गांव के एक युवक का अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे अपने कार्यालय में ले गए और उसे उल्टा लटका कर डंडों से बेरहमी से पीटा और जमकर यातनाएं दीं। महिला सरपंच का पुत्र दीपक वहीँ नहीं रुका उसने युवक का पीटते हुए आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने दीपक को राम राम नहीं की थी। मामला गांव खरावड़ का है।

किसी तरह घायल युवक घर पहुंचा और उसने घरवालों को अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी। परिवार के लोग डीएसपी मुख्यालय डॉ. रवींद्र से मिले और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिला सरपंच के बेटे सहित चार के पुलिस ने मारपीट, अपहरण, जान से मारने की धमकी, एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस को दी शिकायत में गांव खरावड़ निवासी युवक ने बताया कि 18 अगस्त की रात करीब 10 बजे वह अपनी गली में खड़ा था, तभी गांव की महिला सरपंच सरोजबाला का बेटा दीपक अपने दोस्त के साथ गाड़ी में आया और मुझे बोला कि तू हमें देखकर राम-राम नहीं करता। इसके बाद वह दोनों उस पर जबरन राम-राम करने का दबाव बनाने लगे। लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया।

बार बार मना करने के बाद आरोपी उसको जबरन अपहरण करके उनके कार्यालय में ले गए। वहां पर पहले से ही नितिन, मोनू व विवेक उर्फ काला भी मौजूद थे। उसको देखकर मोनू ने कहा कि इसे यहां क्यों लेकर आए, इस पर दीपक ने कहा कि इसका रिमांड लेना है। इसके बाद सभी ने उसको जमीन पर नीचे गिराकर जमकर पीटा। साथ ही पीड़ित ने बताया की उसको उल्टा करके डंडों से भी पीटा गया और आपत्तिजनक वीडियो भी बनाई। आरोपियों ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर कहा अगर पुलिस को इस मामले के बारे में बताया तो वे उसका वीडियो वायरल कर देंगे।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट, अपहरण, जान से मारने की धमकी, एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। पीड़ित युवक के परिजन व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर डीएसपी डॉक्टर रवींद्र से मुलाकात की। डीएसपी ने मामले पर गंभीरता से कार्रवाई का भरोसा दिया। एससी-एसटी एक्ट के चलते मामले की जांच डीएसपी सांपला राकेश कुमार करेंगे। क्योंकि आईएमटी थाना उनके अंतर्गत आता है।

आईएमटी थाना प्रभारी हवाकौर ने बताया की आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी सांपला के मार्गदर्शन में टीम द्वारा जाँच कि जाएगी और आरोपियों को जल्द ही काबू किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular