Punjab, पंजाब के जालंधर देहात पुलिस ने छापेमारी करते हुए गौ मांस के साथ 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक बंद पड़े फैक्ट्री में गैर कानूनी तरीके से गौ मांस की पैकिंग की जाती थी।
बता दें कि हिंदू संगठनों की शिकायत और इनपुट पर थाना आदमपुर के गांव घोगड़ी में स्थित फैक्ट्री में छापेमारी की गई। इस दौरान गौ मांस पकड़ा है।
गौ मांस की गैर कानूनी पैकिंग कर रहे 13 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। जिनमें से 12 रोहिंग्या मुस्लिम हैं, जबकि एक बिहार का मुसलमान है।
जानकारी अनुसार एक युवक ने बताया कि यहां से मास पैक होकर दिल्ली और अन्य राज्यों में जाता हैं। गैर कानूनी तरीके से चलाई जा रही गौ मांस पैकिंग फैक्ट्री में टनों के हिसाब के पैक मांस मिला है।
Punjab, पति ने पत्नी पर किया गंडासे से हमला, लोग हुए आक्रोशित…
गौ रक्षा दल के प्रधान सतीश ने बताया कि जब पुलिस के साथ छापेमारी की गई तो चौकीदार मौके से गेट बंद करके भाग गया। जब काफी देर तक गेट नहीं खुला तो पुलिस दीवार फांद कर फैक्ट्री में गई।