Sunday, November 24, 2024
HomeपंजाबPunjab कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा-आप पर उठाए सवाल, पूछा- कहां हैं चुटकी...

Punjab कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा-आप पर उठाए सवाल, पूछा- कहां हैं चुटकी के साथ MSP देने वाले

Punjab, जालंधर लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर लोगों की नजर सभी पार्टियों के बड़े नेताओं के बयानों पर और उनके द्वारा किए गए वादों पर टिकी है. यही कारण है कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भाजपा और AAP सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अब चुटकी के साथ MSP देने वाले कहां है. केंद्र में बैठी भाजपा और पंजाब की आप सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि न तो किसानों की आमदनी दोगुना हुई और न ही फसलों पर एमएसपी मिल रही है.

आपको बता दें कि पंजाब में कुछ दिनों से तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है. सीएम मान ने प्रभावित फसल पर किसानों को बढ़ाई मुआवजा राशि भी दी, लेकिन कई जिलों में गिरदावरी समय से नहीं हो पाने के कारण किसानों को मुआवजा राशि लेने में परेशानी झेलनी पड़ रही है.

बता दें कि पंजाब सरकार ने चुनाव प्रचार के दौरान और बाद में फसल पर एमएसपी देने की बात कही, लेकिन ऐसा नहीं हो पाने के कारण विपक्षी दल के नेता पंजाब सरकार को सवालों के घेरे में ले रहे हैं.

जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया श्रमिक दिवस 

जानकारी हो कि कुछ दिन पूर्व केंद्र सरकार की ओर से गेहूं की खरीद को लेकर लगाए गए एमएसपी में वैल्यू कट के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के साथ संबंधित किसान संगठनों ने अमृतसर के रेलवे स्टेशन पर धरना शुरू कर दिया. साथ ही कई ट्रोनों को जाम कर दिया था. जिसके वजह कई ट्रेन देर से चली थी और यात्रीयों को भी परेशानियाँ उठानी पड़ी थी.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular