जींद में बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच जागलान ने जून 2015 में अपने गांव से यह अभियान शुरू किया था। उनकी इस पहल की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी तारीफ की थी तथा उन्होंने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी इसका जिक्र किया था।
रविवार को इस कार्यक्रम की 100वीं कड़ी में मोदी ने फिर से जागलान की पहल की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक वैश्विक अभियान में बदल गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अभियान का मकसद न तो सेल्फी है न प्रौद्योगिकी है, बल्कि बेटी को दी जाने वाली महत्ता है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह अभियान इस बात पर भी रोशनी डालने के लिए है कि किसी व्यक्ति की जिंदगी में एक बेटी का कितना बड़ा स्थान होता है।…यह ऐसे कई प्रयासों का नतीजा है जिनके कारण आज हरियाणा में लिंग अनुपात में सुधार हुआ है।
Jalandher में आयोजित टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सुधीर ने जीता खिताब
‘मन की बात’ की पिछली कड़ियों में उल्लेख किए गए कुछ लोगों का जिक्र करते हुए मोदी ने हरियाणा के एक अन्य निवासी प्रदीप सांगवान के प्रयासों की भी तारीफ की।
Punjab, सेल्फी विद डॉटर (selfie with daughter) पहल के पुरोधा सुनील जागलान ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने को लेकर करीब आठ साल पहले हरियाणा के एक छोटे-से गांव से शुरू हुआ यह अभियान धीरे-धीरे सफलता की कहानी बन गया।