रोहतक। रोहतक में रंजिश के चलते एक करिंदे ने खेत में रखी हुई 110 एकड़ की फसल की पराली में आग लगा दी। सूखी परालियों में आग लगते ही भड़क उठी और थोड़ी ही देर में जलकर स्वाहा हो गई। इससे मालिक को 20 लाख से अधिक का नुक्सान हो गया है। मालिक नौनंद गांव का रहने वाला है जिसने सोनीपत रोड पर स्थित आसन गांव में आधा एकड़ जमीन के अंदर पराली रखी हुई थी। आईएमटी थाना पुलिस ने खेत मालिक कुलदीप सिंधु की शिकायत पर शक के आधार पर कारिंदे के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक नौनंद गांव निवासी कुलदीप सिंधु ने दी शिकायत में बताया कि वह धान की पराली खरीदने-बेचने का काम करता है। उसने पराली डालने के लिए गांव आसन में करीब आधा एकड़ जमीन भी नवंबर में 6 माह के लिए किराए पर ली थी। जिसका 15 हजार रुपए ठेका है। इस जमीन पर करीब 110 एकड़ जमीन की पराली खरीदकर डाली थी। वह उस पराली को हर रोज मंडी में बेचकर आता था, जहां भाव साढ़े 800 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। जिसमें से करीब वह 10 एकड़ की पराली निकाल चुका था। अब यहां पर करीब 100 एकड़ की करीब 2500 क्विंटल पराली बची हुई थी। जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है। जो सारी जलकर राख हो गई।
कुलदीप सिंधु ने बताया कि मोरखेड़ी गांव के युवक अनिल लाकड़ा उर्फ काला को भी पराली खरीदने में लगाया था। उसने अनिल को 63 हजार रुपये दे दिए थे। अभी 10 हजार और बकाया थे। 11 अप्रैल को अनिल का फोन आया कि रुपये व गाड़ी उपलब्ध कराएं। कुलदीप ने दो-तीन दिन का समय मांगा। इस पर आरोपी अनिल ने धमकी दी थी। 11 अप्रैल को रात करीब तीन बजे पराली में आग लग गई। फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। करीब 110 एकड़ की पराली जलकर नष्ट हो गई। उसे शक है कि मोखरखेड़ी के अनिल ने ही रंजिश के चलते आग लगाई है।
कुलदीप सिंधु ने बताया कि जब अनिल से इस बारे में पूछा गया तो वह गलत जवाब देने लगा। जिसके कारण शक और अधिक बढ़ गया। जिसके बाद पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने अनिल लाकड़ा उर्फ काला के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।