कहां पर स्थित है दनिया की सबसे ऊंची सड़क
दुनिया की सबसे ऊंची सड़क भारत के लद्दाख में है.
यह सड़क उमलिंगला दर्रे पर स्थित है.
उमलिंगला दर्रे की सड़क पूर्वा लद्दाख के चुमार सेक्टर के जरुरी कस्बों को आपस में जोड़ती है.
इसका निर्माण सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने किया.
दुनिया की सबसे ऊंची सड़क चिसुमले-डेमचोक रोड के नाम से जानी जाती है.
यह सड़क 52 किलोमीटर लंबी उमलिंगला के जरिए पूर्वी लद्दाख के चुमार सेक्टर को जोड़ती है.
लद्दाख के उमलिंगला दर्रे पर 19,300 फुट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क स्थित है.
यह भारत और चीन की सीमा से कुछ दूरी पर स्थित है.
यह बहुत ही खतरनाक और घुमावदार सड़क है.