आप जानते हैं दुनिया की सबसे लग्जरियस ट्रेन के बारें में 

रेल नेटवर्क को दुनिया का सबसे बेहतरीन ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम माना जाता है.

भारत का एक बड़ा हिस्सा रोजाना ट्रेन में सफर करता है.

क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे लग्जरियस ट्रेन कौन सी है जिसमें सारी सुविधायें मिलती हैं. 

दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन भारत की महाराजा एक्सप्रेस है.

इस ट्रेन का हर हिस्सा एंटिक और रॉयल होता है.

इसमें पर्सनल बाथरुम, टीवी, बेडरुम, वाई-फाई जैसी बहुत सारी सुविधायें होती हैं.

यह ट्रेन दिल्ली से आगरा, वाराणसी, रणथंभौर, जयपुर और मुंबई का सफर करवाती है.

इस ट्रेन का किराया 5 लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक है.