एक कौड़ी की कीमत क्या आप जानते हैं
कहावत में अक्सर फूटी कौड़ी के बारें में तो आपने भी सुना होगा.
पहले भारत में पैसे के रुप में कौड़ी का इस्तेमाल होता था.
चीजों को खरीदने और लेन-देन करने में कौड़ी का इस्तेमाल किया जाता था.
आज जानते हैं एक कौड़ी की कीमत कितनी होती है?
एक कौड़ी तीन फूटी कौड़ी मिलाकर बनती है. जिसमें 10 कौड़ी मिलाकर एक दमड़ी बनती है.
पहले पाई का इस्तेमाल भी पैसे के रुप में होता था. पाई सबसे छोटी करैेंसी है.
दो दमड़ी मिलाकर 1.5 पाई और 1.5 पाई मिलाकर एक धेला होता था.
भारत के आजाद होने के बाद आना और पेसे की शुरुआत हुई.