जानते हैं दुनिया के सबसे तेज जेट के बारें में 

जेट लड़ाकू विमान होता है.

युद्ध में जेट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

दुनिया के बहुत सारे देशों के पास  बहुत शक्तिशाली जेट हैं.

आज हम जानेंगे दुनिया के किस देश के पास सबसे शक्तिशाली जेट है.

दुनिया का सबसे तेज जेट अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा का एक एक्सपेरिमेंटल प्लेन है.

इस जेट का नाम X-43 है.

ये जेट 11,854 किलोमीटर की रफ्तार से प्रति घंटा उड़ सकता है.

नासा ने तीन ऐसे जेट बनाए थे.

साल 2001 में एक जेट टेस्टिंग के दौरान ही नष्ट हो गया था.

बाकी दो सफल परीक्षण के बाद समुंद्र में नष्ट कर दिए गए.