कहां पर मौजूद है तुर्किए
तुर्किए को तुर्की भी कहा जाता है.
तुर्की लोकतंत्र गणराज्य है.
तुर्की दक्षिणी पूर्वी यूरोप और दक्षिण पश्चिमी एशिया में स्थित है.
तुर्की की राजधानी अंकारा है.
यहां की राजभाषा तुर्की है.
तुर्की में अधिकांश लोग इस्लाम धर्म के रहते हैं.
तुर्की देश का क्षेत्रफल 2,96,185 वर्ग मीटर है.
तुर्की को यूरोप और एशिया के बीच का पुल कहा जाता है.